the jharokha news

2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी मिलकर बीजेपी को करेगे टाटा बाय बाय


लखनऊ, राजा सिंह : 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी मिलकर बीजेपी को करेगे टाटा बाय बाय प्रसपा प्रदेश उपाध्यक्ष सऊद खान ने कहा हमारी प्राथमिकता है की समाजवादी पार्टी और हम एक मंच पर आ जाएं प्रसपा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सऊद खान ने कहा कि हमारी पार्टी उसी को सर्मथन करेगी जो प्रदेश के विकास के लिए काम करेगा

प्रदेश उपाध्यक्ष सऊद खान ने बताया कि बीजेपी ने झूठे वादे करके जनता के साथ छल किया है 2022 में जनता मूड बना चुकी है और इन्हें जबाब देगी बीजेपी ने जो भी वादे किये सब खोखले निकले जमीनी स्तर पर जनता परेशान है किसान नौजवान महिलाएं अल्पसंख्यक परेशान है वादे सिर्फ जुमला भर रह गये B J P झूठे वादे करके सत्ता में आई है वादे सब खोखले रसोई गैस कड़वा तेल पेट्रोल की महगाई बढ़ती जा रही है जनता परेशान है और 5 किलो चावल गेहूं देकर वोट को खरीदा नही जा सकता जनता समझ चुकी है

  दरिंदगी; चलती बस में महिला से सामूहिक दुष्‍कर्म

प्रसपा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सऊद खान ने बताया कि संभवत समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी मिलकर 2022 का चुनाव लड़ेगी और बीजेपी को उत्तर प्रदेश से विदाई करेगी और जनता सपा व प्रसपा के साथ है और 300 के पार सीट लाकर बहुमत से सरकार बनायेगे

राजा सिंह ब्यूरो चीफ लखनऊ








Read Previous

Pin Up Aviator Start Play Game With Bonus 25,000 INR

Read Next

जखनियां में गरजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य

Leave a Reply

Your email address will not be published.