the jharokha news

जल्लाद पति ने काट थी पत्नी की गर्दन, मायके जाने की कर रही थी जिद

The executioner husband had cut his wife's neck, insisting on going to her maternal home

प्रतिकात्मक फोटाेे साभार गुगल


सहारनपुर । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दिल को दहला देने वाली खबर आई है। यहां जल्लाद पति ने पत्नी की गर्दन काट दी। क्योंकि पत्नी मायके जाने की जिद कर रही थी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पती मौके से फरार हो गया।

आरोपी की पहचान गांव शेखपुरा कदीम के मोहल्ला तेलीपुरा निवासी कलीम के रूप में हुई है, जबकि मृतका का नाम शमा बताया जा रहा है, जिसकी दो साल पहले कलीम से शादी हुई थी। सूचना पा कर मौके पर पहुंची संबंधित थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में पुलिस को आरोपित के पड़ोसी ने बताया कि रोजाना पति-पत्नी में झगड़ा होता था।

  अखिलेश की मुश्किलें बढ़ा सकतें हैं ओवैसी, मंगलवार को आजमगढ़, मऊ, जौनपुर और बनारस में तलाशेंगे सियासी जमीन

मंगलवार को कलीम की पत्नी शमा मायके जाने की जिद कर रही थी, इस दौरान गुस्साए कलीम ने चाकू के शमा की गर्दन यह कते हुए काट दी कि ले मायके ही जा, रोज का झगड़ा आज निपटा ही दिया। इसके बाद वह चाकू ले कर फरार हो गया। सपी सिटी राजेश कुमार ने बताया की आरोपी कलीम के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की तफतीश शुरू कर दी है।








Read Previous

पूर्व मंत्री पर ड्रग्स का केस दर्ज, पूर्व उपमुख्यमंत्री के साले हैं बिक्रम मजीठिया

Read Next

गली घसीटा; यहां घसीट कर चलते थे लोग, कोड़े मारते थे अंग्रेज, azadi ka amrit mahotsav

Leave a Reply

Your email address will not be published.