the jharokha news

Baby Martin international school वालो को किसी का भी डर नहीं है |

Baby Martin international school वालो को किसी का भी डर नहीं है |

सिराज राईन की रिपोर्ट: बेबी मार्टिन डिग्री कॉलेज का जहा मार्क्स और टीसी को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है हंगामा ही हंगामा हो रहा है किया ऐसी वजह है जो बेबी मार्टिन पब्लिक स्कूल कोई बच्चो के प्रति नरम नही हो रहा है कौन सी पावर है बेबी मार्टिन स्कूल वालो के पास जो सरकार भी डर रही है। इनके खिलाफ करवाई करने के लिए।

चंद दिनों की बात है बेबी मार्टिन पब्लिक स्कूल वाले तहसीन गंज में भी हंगामा खड़ा कर चुके है पुलिस ने यहां भी हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया था फिर वही घटना अबकी दुबग्गा वाले बेबी मार्टिन डिग्री कॉलेज में बराबर धमकी दी जा रही है पैरेंट्स को मीडिया को भी नही छोड़ रहे है यहां पर भी पुलिस को फिर से हस्तक्षेप करना पड़ा जब मामला शांत हुआ।

  राज्यमंत्री संगीता बलवंत ने छात्रा छात्राओं के बीच टैबलेट व चेक किया वितरण

मीडिया मीडिया है लोकल हो या डिजिटल प्रिंट, या वेबसाइट वाली जो सही है। उसको ही दिखाती है लोकल मीडिया अपने तरफ से कुछ नही दिखाती है जो समाज में हो रहा है बिल्कुल वही दिखाती है।जब की योगी सरकार शिक्षा का काफी ध्यान दे रही है यहां पर योगी सरकार की क्यों नही चल रही है क्यों डर रही है योगी सरकार ऐसा ही रहा तो बच्चो का भविष्य खराब हो जायेगा कोई स्कूल एडमिशन लेने को तैयार नहीं होगा इसका प्रभाव बच्चो पर गलत न पड़ जाए कोई अनहोनी न हो जाए कही इस की जुम्मे दार बेबी मार्टिन स्कूल वाले ही होंगे |








Read Previous

सदर विधायक ने से मिल उठाया कटान व हाऊस टैक्स का मुद्दा

Read Next

शान से लहराया तिरंगा, ब्लाक प्रमुख और थानाध्यक्ष ने फहराया ध्वज

Leave a Reply

Your email address will not be published.