कुंद्री रकाबगंज क्रिया घर के पास नवजात शिशु मिला क्षेत्रीय लोगों से सूचना मिलते ही पान्डेयगंज पुलिस पहुँची घटना स्थल पर लखनऊ : वजीरगंज थाना क्षेत्र कुन्डरी रकाबगंज स्थित क्रिया घर पर बीती रात कुन्डरी रकाबगंज में पांच छे माह लगभग नवजात शिशु अज्ञात व्यक्ति डाल कर चला गया था। आज सुबह स्थानीय नागरिकों व क्रिया घर के बगंल में रहने वाले गणेश वर्मा ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलतें ही पान्डेयगंज पुलिस ने नवजात शिशु का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर ,जांच करने में जुट गयी है।
नवजात शिशु मिलने से मचा हड़ंकप छेत्र में हड़कंप
145
previous post