the jharokha news

 जया बच्‍चन पर अब इस अभिनेता ने बोला हमला, कहा- हम अपना टिफिन खुद पैक करके जाते हैं

 जया बच्‍चन पर अब इस अभिनेता ने बोला हमला, कहा- हम अपना टिफिन खुद पैक करके जाते हैं

नई दिल्‍ली : पहले कंगना रनौत और रविकिशन के बाद अब अभिनेता रणवीर शौरी ने जया बच्‍चन का नाम लिए बना ही उनपर हमला बोला है। उल्‍लेखनीय है कि करीब दो दिन पहले अभिनेता और गोरखपुर से बीजेपी के सांसद रवि किशन ने संसद में बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन का मुद्दा उठाया था। बाद सपा की राज्‍य सभा सदस्‍य जया बच्चन ने राज्‍य सभा में बॉलीबुड का बचाव किया था।

अपने भाषण जया ने कहा था कि बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। राज्‍य सभा में जया ने बिना किसी का नाम लिए कहा था कि ये लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। जया बच्चन के बयान के बाद कंगना रणौत और रवि किशन ने उन पर निशाना साधा। लेकिन अब इस विवाद मे एक नया नाम और जुड़ गया है। वह हैं अभिनेता रणवीर शौरी।

  छा गए खेसारी लाल, हिट हो गई 'सइयां अरब गईले' भोजपुरी फिल्म
अभिनेता रणवीर शैरी द्वारा किया गया ट्वीट

शौरी ने यह कहा है ट्वीट में

रणवीर शौरी ने ट्वीट किया, ‘थालियां सजाते हैं यह अपने बच्चों के लिए। हम जैसों को फेंके जाते हैं सिर्फ टुकड़े। अपना टिफिन खुद पैक करके काम पर जाते हैं हम। किसी ने कुछ दिया नहीं। जो है वो है, जो यह लोग हमसे ले नहीं सके। इनका बस चलता तो वो भी अपने बच्चों को देते।’

  टॉम एंड जेरी ट्रेलर: टॉम एंड जेरी बड़े पर्दे पर अपनी क्लासिक कैट-एंड-माउस चेज़ के साथ शादी के ट्विस्ट के साथ पहुंचे

कंगना रौनौत ने भी जया पर किया था पलटवार

जया बच्‍चन के थाली वाले बयान के बाद कंगना रनौत ने जया बच्‍चन पर जोरदार पलटवार किया था। कंगना ने कहा था कि क्‍या अभिषेक और श्‍वेता के साथ ऐसा होता तो भी क्‍या जया बच्‍चन यही बयान देंती








Read Previous

मैं कहता हूं सुशांत सिंह राजपूत नहीं थे!

Read Next

जया प्रदा ने पूछा, जब आजम खां ने मेरे पर टिप्‍पणी की थी तब जया बच्‍चन कहां थीं

Leave a Reply

Your email address will not be published.