मुरादाबाद । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्व उपराष्ट्रिपत हामिद अंसारी की जांच करवानी चाहिए। यह मांग हिंदू नेता साध्वी प्राची ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान सोमवार को कही।
अंसारी ने पाकिस्तान से करवाया था भारत पर हमला!”sadhvi prachi v/s hamid ansari”
साध्वी प्राची ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि उपराट्रपित रहते हुए हामिद अंसारी ने देश की गुप्त सूचनाएं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को दे कर भारत पर पाकिस्तान से हमला करवाया था। साध्वी ने पूर्व उप राष्ट्रपति पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रधान मंत्री से जांच करवाने की मांग की।
लव जेहाद पर कानून बनाने की वकालत
बातचीत के दौरान साध्वी प्राची ने कहा कि प्रदेश सरकारों को लव जेहाद के खिलाफ कठोर से कठोर कानून बनाना चाहिए। यही नही उन्होंने बिहार में असदुद्ीन ओवैसी की पाटी के विधायक के शपथ गहण समारोह के दौरा भारत की जगह हिंदुस्तान बोलने पर भी कड़ी आपत्ति जताई।“sadhvi prachi v/s hamid ansari”
हमारे फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @thejharokhanews
Twitter पर फॉलो करने के लिए @jharokhathe पर क्लिक करें।
हमारे Youtube चैनल को अभी सब्सक्राइब करें www.youtube.com/channel/UCZOnljvR5V164hZC_n5egfg