the jharokha news

फेफड़े के कैंसर से जूझ रहा बॉलीवुड का यह अभिनेता, लगाई मदद की गुहार

फेफड़े के कैंसर से जूझ रहा बॉलीवुड का यह अभिनेता, लगाई मदद की गुहार

मुंबई : इन दिनों फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे बॉलीवुड के एक अभिनेता ने आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। यह मशहूर अभिनेता हैं भूपेश कुमार पांड्या। भूपेश पांड्या ‘विक्की डोनर’ और ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ फिल्म में काम कर चुके हैं। लंग्‍स कैंस से जूझ रहे अभिनेता भूपेश पांड्या अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती हैं। भूपेश को उपचार के लिए 25 लाख रुपये की जरूरत है। ऐसे में भूपेश की मदद के लिए बॉलीवुड के कई एक्‍टर्स उनकी मदद के लिए आगे आए हैं।

   जया बच्‍चन पर अब इस अभिनेता ने बोला हमला, कहा- हम अपना टिफिन खुद पैक करके जाते हैं

एनएसडी से किया है स्‍नातक

बता दें कि भूपेश पाड्या ने दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) से स्नातक किया है। भूपेश पांड्या का थियेटर जगत में जाना पहचाना नाम हैं।

  Varanasi News: देश की आजादी में बनारस की तवायफों ने भी संभाला था मोर्चा, जिसकी अंग्रेजों को भनक तक नहीं लगी
मनोज बाजपेयी के ट्वीटर से ली गई फोटो।

मनोज बाजपेयी ने किया मदद का आह्वान

भूपेश की आर्थिक मदद की बात सामने आते ही उनके बैचमेट कशिश अग्निहोत्री ने फंड इकट्ठा करने की शुरुआत की है। उनके इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए अभिनेता मनोज बाजपेयी उन्होंने ट्विटर पर मदद का आह्वान किया।

 








Read Previous

बवासीर है तो छिपाएं नहीं,   उपचार कराएं 

Read Next

प्रवीण बने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना हल्का साहनेवाल के प्रधान 

Leave a Reply

Your email address will not be published.