the jharokha news

खेती-किसानी

रिलायंस फाउंडेशन ने किसानों को किया जागरूक

रिलायंस फाउंडेशन ने किसानों को किया जागरूक

गाजीपुर । रिलायंस फाउंडेशन द्वारा सोमवार को विश्व दूरसंचार एवं सूचना समाज दिवस के अवसर पर किसानों ने डायलाउट ऑडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़कर रिलायंस फाउंडेशन द्वारा तकनीक आधारित कार्यक्रमों की जानकारी दी। किसानों को जागरूक किए जा रहे प्रयासों सराहना की एवं किसानों ने अपने फीडबैक साझा किए जिसमें रिलायंस फाउंडेशन द्वारा किसानों के लिए निरंतर किए जा रहे तकनीक आधारित कार्यक्रमों पर सभी किसानों ने अपनी राय जाहिर की।

रिलायंस फाउंडेशन पिछले विगत 4 वर्षों से निरंतर किसानों के सेवार्थ अपनी तकनीकी आधारित कार्यक्रम जिसमें कृषि पशुपालन एवं उद्यानिकी आदि प्रमुख रूप से शामिल है। अनवरत जारी रखे हुए हैं जिससे गाजीपुर वाराणसी चंदौली सोनभद्र अयोध्या एवं बाराबंकी के किसान लाभान्वित हो रहे हैं।

वैश्विक महामारी के इस दौर में रिलायंस फाउंडेशन के तकनीक आधारित कार्यक्रम किसानों के लिए किसी संजीवनी से कम साबित नहीं हो रहे हैं, सभी किसान भाइयों को घर बैठे रिलायंस फाउंडेशन द्वारा उनके मोबाइल पर सूचना उपलब्ध करा दी जाती है। जिससे वह समय रहते रोग एवं उनके लक्षण पहचान कर उसकी रोकथाम करने में सक्षम हो पा रहे हैं।  इसके अलावा रिलायंस फाउंडेशन द्वारा संचालित टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 419 8800 के द्वारा भी सभी किसान भाई अपने कृषि पशुपालन मौसम एवं उद्यानिकी से संबंधित प्रश्नों का समाधान प्राप्त कर रहे हैं। रिलायंस फाउंडेशन के सामाजिक सेवा के लिए सभी किसान भाइयों ने रिलायंस फाउंडेशन को अपना आभार व्यक्त किया।







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *