
सूबे के मुख्यमंत्री प्रवासी भाईचारा के हितों को लेकर रच्छा के लिए वचन बध। पंजाब सरकार के उप चेयरमैन:-मोहम्मद गुलाब।
लुधियाना-सूबे के मुख्यमंत्री की ओर से सरकार व पंजाब सरकार के उप चेयरमैन मोहम्मद गुलाब के पूरी तरह सहयोग से कई वर्षों से अपना राज्य छोड़कर पंजाब में बसे कई परिवार ऐसे है जो पंजाब सरकार की ओर से कई मौलिक अधिकार, व सुविधाओं से वंचित हैं।
इस मामले को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री की ओर से व बैकवर्ड क्लासेस लैंड डेवेलपेमेंट एंड फाइनेंस कॉर्पोरेशन पंजाब सरकार उप चेयरमैन मोहम्मद गुलाब प्रवासी भाईचारे के अधिकार पाने के लिए आगे आये।और अपनी जिम्मेदारी का कर्तव्य करते हुए।तनदेही के साथ अन्य कार्य किये।
जिसके चलते ग्यासपुर छेत्र सुरजीत सिंह नगर में प्रवासी भाइयो को स्मार्ट कार्ड बाटा गया।स्मार्ट कार्ड बाटने का आयोजन डिपो होल्डर सुरिंदर की देख रेख मे किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद गुलाब पहुँचे।इसके अलावा खुराक व सप्लाई बिभाग के इंस्पेक्टर इंचार्ज मंजीत सिंह सचदेवा,खुराक व सप्लाई सहायक अधिकारी जसविंदर सिंह की निगरानी में बांटा गया।
इस मौके पर मोहम्मद जहाँगीर,प्रमोद चौबे,मनी पाण्डेय,गगन अरोड़ा, आदि लोग उपस्थित रहे।इस दौरान मोहम्मद गुलाब ने बताया कि सूबे के मुख्य मंत्री की ओर से जब से पूरे पंजाब के उप चेयरमैन मोहम्मद गुलाब की जिम्मेदारी सौंपी गई है।तभी से सरकार की ओर से प्रवासी भाइयो को मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनका पहला कर्तव्य बनता है।प्रवासी भाइयो के कई मूल भूत सुविधाओं को लेकर खुराक व सप्लाई व पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू की भी पूरी तरह से सहयोग मिल रहा है।सूबे के मुख्यमंत्री,खुराक सप्लाई पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री, व पंजाब सरकार उप चेयरमैन,की पूरी तरह सहयोग से प्रवासी भाइयो को किसी तरह के मूल भूत सुविधाओं से वंचित न रह जाये।