Home उत्तर प्रदेश मुसेपुर गांव से गुजर रहे पुर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे मिला अज्ञात शव पुलिस शिनाख्त में जुटी

मुसेपुर गांव से गुजर रहे पुर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे मिला अज्ञात शव पुलिस शिनाख्त में जुटी

by rajnish mishra
0 comments
The body of a newly married woman was found under suspicious circumstances

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर । गाजीपुर जनपद के बरेसर थाने क्षेत्र अंतर्गत मुसेपुर गांव से गुजर रहे पुर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । राह चलते हुए व्यक्तियों ने इसकी सूचना बाराचवर चौकी प्रभारी को दी । सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ओमप्रकाश यादव इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दे मौके पर पहुंच गये । इस संबंध में बरेसर थाना प्रभारी राजीव पांडेय ने बताया की बुधवार को पुर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे एक अज्ञात का शव मिलने की सूचना थी । मौके पर हमारी टीम पहुंच शव को अपने कब्जे में ले थाने लेकर चली आई । पुलिस ने बताया की अज्ञात का शव गाजीपुर मोर्चरी हाउस में शिनाख्त हेतु रखा गया है । उक्त व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है । उन्होंने बताया की मृतक के मुंह से खुन भी आ रहा था । पुलिस के अनुसार मृतक मटमैले कलर का टी शर्ट, गले में चैन गेरुआ रंग का गमछा व हाफ निक्कर निले रंग का पहना हुआ है । पुलिस ने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहां की जो भी लोग इस मृतक व्यक्ति को जानता है । वो हमारी मदद करें ।

rajnish mishra

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में जन्म । प्रारंभिक और ग्रेजुएशन तक की शिक्षा भी वहीं पर । पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय । पिछले छह साल से thejharokha.com से जुड़े हैं। संपर्क नं. 9889688876



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles