Bihar News: दो खेल शिक्षकों द्वारा एक छात्रा से छेड़छाड़ करने का माला सामने आया है। बताया जा रहा है यह घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। छात्रा से छेड़छाड़ का यह मामला Bihar के भागलपुर का बताया है। यहां के सेंट जोसफ स्कूल के दो खेल शिक्षकों ने स्कूल में ही छात्रा को बुला कर उसके साथ छेड़छाड़ की। फिलहाल छात्रा के घरवालों की शिकायत पर संबंधित थाने की पुलिस ने दोनों खेल शिक्षकों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें काबू कर लिया है। आरोपी शिक्षकों की पहचान मुकेश कुमार और प्रिंस यादव के रूप में बताई जा रही है। छेड़छाड़ की यह घटना 12 सितंबर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनो शिक्षकों ने अपना गुनाह कबूर कर लिया है।
यह भी पढ़ें
UP News: दारोगा ने घर में घुस कर युवती से किया दुष्कर्म, गांववालों में खंभे बांध कर पीटा, वीडियो वायरल
– https://thejharokha.com/up-news-inspector-entered-the-house-and-raped-the-girl-beat-the-villagers-by-tying-her-to-a-pillar-video-goes-viral
बताया जा रहा है कि इसकी जानकारी मिलने के बाद सेंट जोसफ स्कूल प्रबंधन ने दोनों आरोपी शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया है। इस संबंध में स्कूल के प्रिंसिपल फादर अमल राज ने पुलिस को सीसीटीवी CCTV कैमरे की फुटेज भी मुहैया करवा दी है। इस फुटेज में दोनों शिक्षकों के कारनामे साफ दिखाई दे रहे हैं।