
प्रतिकात्मक फोटो
Punjab : पंजाब के मानसा जिले से एक शर्मनाक करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक मां ने अपनी ही 11 साल की बेटी का अपने प्रेमी के दोस्त से दुष्कर्म करवा दिया। बताया जा रहा है कि दुष्कर्म की शिकार बच्ची चौथी कक्षा की छात्रा है।
बताया जा रहा है कि इसकी जानकारी मिलते ही पीड़िता के बयान पर मानसा के थाना सीटी टू की पुलिस ने लड़की की मां सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकी है।
यह है पूरा मामला
मानसा थानी सिटी टू पुलिस को दी शिकायत में लड़की ने बताया कि उसकी मां मनप्रीत कौर के बिल्ला नाम के एक व्यक्ति से अवैध संबंध थे। बिल्ला अपने दोस्त सोनू के साथ उसके घर आया जाया करता था। लड़की ने बताया कि उसने अपनी मां के कहने पर उसने सोनू से दोस्ती कर ली।
लड़की ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले बिल्ला और सोनू उनके घर आए। जिसके बाद उसकी मां ने उसको सोनू के साथ एक अन्य कमरे में भेज दिया जहां पर सोनू ने उसके साथ दुष्कर्म किया। लड़की ने बताया कि जब यह बात अपनी मां को बताई तो उसने उसे धमकी देते हुए यह बात किसी से न बताने को कहा।
यह भी पढ़े
https://thejharokha.com/up-news-inspector-entered-the-house-and-raped-the-girl-beat-the-villagers-by-tying-her-to-a-pillar-video-goes-viral
UP News: दारोगा ने घर में घुस कर युवती से किया दुष्कर्म, गांववालों में खंभे बांध कर पीटा, वीडियो वायरल
उसने पुलिस को आगे बताया कि जब उसकी मां नानी के घर गई तो उसने यह बात अपनी दादी को बताई। इसके बाद दादी उसे लेकर पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई।
इस संबंध्ण में थाना सिटी टू की एसआई गुरप्रीत कौर ने कहा कि लड़की की मां और उसके प्रेमी के दोस्त सोनू के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकी है।