
लखनऊ : उत्तरप्र देश सरकार में लखनऊ की लेसा टीम महौल्ले महौल्ले चेकिंग अभियान चला कर कटिया कनेक्शन बकाया धनराशि पर सख्त रुख अख्तियार किए है ताकि लाइन लॉस में जो नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई हो सके। थाना ठाकुर के बालागंज छेत्र के इलाके में वही लोगो के घरों में आंख खुलने से पहले बिजली कर्मचारियों का छापा नही बक्शे जायेंगे बिजली चोरी करने वाले अभियान में आजाद नगर उपखंड अधिकारी व आजाद नगर जेई विजिलेंस के अधिकारियों के साथ महिला पुलिस ने कई घरों में मारा छापा। सुबह सुबह विजिलेंस टीम के साथ आजाद नगर एसडीओ, जेई और बिजली विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। रज्जब गंज,रामनगर,सहित अन्य इलाकों में चलाया गया मॉर्निंग चेकिंग अभियान चेकिंग के दौरान कई घरों में कटिया लगी पाई गई
जमील मलिक,सिराज राईन की रिपोर्ट