the jharokha news

देश दुनिया

Delhi Nesw : पूजा के लिए जलाए दीये से लगी आग

Delhi Nesw: Fire started due to lamp lit for puja.

पूज के लिए जलाए गए दीये से घर में आग लग गई। इससे तीन लोगों के झुलसने की खबर है। यह घटना रविवार को उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी घंटाघर क्षेत्र की बताई जा रहा है। बताया जा रहा है आग एक इमरत की दूसरी मंजिल पर पूजा के लिए जाए गए दीये से लगी। इस तीन मंजिला इमारत में करीब 50 लोग थे।

बताया जा रहा है कि आग लगने की सूचना पा कर मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग की लपटों में घिरे लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला गया। जिस समय यह घटना हुई उस समय ज्यादातर लोग इमारत से बाहर निगल गए लेकिन, बच्चों और महिलाओं सहित 16 लोग इमारत की दूसरी और पहली तीसरी मंजिल पर फंस गए। हलांकि इन लोगों को भी बचा लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।