राजा सिंह ब्यूरो चीफ, लखनऊ : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर चूल्हा अपने क्षेत्र वासियो को वितरण किया वशीरतगंज वार्ड बीजेपी पारसद शशी गुप्ता एव पूर्व महानगर महामंत्री गिरीश गुप्ता, गनेशगंज वार्ड के बशीरातगंज बीजेपी पार्षद शशी गुप्ता ने अपने क्षेत्र के लोगों को बिना जाती धर्म को देखते हुए एक तरफ से गरीबों को किया गैस सिलेंडर चूल्हा वितरण बशीरातगंज क्षेत्रीय बीजेपी से पार्षद शशी गुप्ता ने गरीब लोगों की मद्दद करती रहती हैं और अपने क्षेत्र की जनता के लिए हर सम्भव प्यास करती रहती हैं |
वशिरतगंज वार्ड बीजेपी पार्षद शशि गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लखनऊ के सांसद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक विधायक पंकज सिंह व नीरज सिंह का आभार व्यक्त किया और कहा कि 2014 से मोदी सरकार हिंदुस्तान की जनता के लिये अनेको योजनाये लाई जो जनता तक पहुंची और ऐसे अभी कई योजनाएं लाती रहेगी केंद्र मोदी सरकार और राज्य योगी सरकार हमारी पार्टी जानता के विकास के लिए काम करती है |
क्षेत्रीय गरीब जनता अपने बीजेपी पार्षद शशि गुप्ता से गैस सिलेंडर चूल्हा पाकर उनका आभार जताया और कहा कि हमारी क्षेत्रीय पार्षद शशि गुप्ता हम लोगों के साथ वक्त वक्त पर योजनाओ का लाभ दिलाती रहती हैं और जिन लोगों को योजना के बारे मे नही पता उन लोगों के घर जाकर उन लोगो तक योजना का लाभ पहुंचाने काम करती हैं और हिंदू मुस्लिम सभी जाती धर्म के लोगो तक योजनाओं लाभ पहुंचाती है |