
थाना भांवरकोल पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए आरोपी
Ghazipur New : गाजीपुर जिले के तहसील मोहम्मदाबाद में चारी का एक मामला सामने आया है। यहां के थाना भांवरकोल की पुलिस ने थाना क्षेत्र के मलिकपुरा चट्टी से संदहे के आधार पर मोटरसाइिकल सवार दो युवकों को काबू कर उनकी निशानदेही पर 40 हजार रुपये और तीन तीन डीजल इंजन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार केस दर्ज किया है।
थाना प्रभारी वागीश विक्रम सिंह ने इस संबंध में बताया कि एसआई बृजेश मिश्र पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान संदेह के आधार उन्होंने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान सुशील राय, गांव सियाड़ी, कौशल राय निवासी हाटा और शिवम गुप्ता निवासी युसुफपुर मोहम्मदा बाद के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से 40 हजार रुपये और तीन डीजल इंजन व पंप बरामद किया गया, जो आरोपियों लोगों के खेतों से चोरी किए थे।