the jharokha news

Ghazipur New : भांवरकोल पुलिस ने पकड़े चोर, तीन डीजल इंजन बरामद

Ghazipur New: Thief caught by Bhanwarkol police, three diesel engines recovered

थाना भांवरकोल पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए आरोपी

Ghazipur New : गाजीपुर जिले के तहसील मोहम्मदाबाद में चारी का एक मामला सामने आया है। यहां के थाना भांवरकोल की पुलिस ने थाना क्षेत्र के मलिकपुरा चट्टी से संदहे के आधार पर मोटरसाइिकल सवार दो युवकों को काबू कर उनकी निशानदेही पर 40 हजार रुपये और तीन तीन डीजल इंजन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार केस दर्ज किया है।

  Up में श्रमिकों की बल्ले-बल्ले, Cm योगी ने खाते भेजा एक-एक हजार

थाना प्रभारी वागीश विक्रम सिंह ने इस संबंध में बताया कि एसआई बृजेश मिश्र पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान संदेह के आधार उन्होंने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान सुशील राय, गांव सियाड़ी, कौशल राय निवासी हाटा और शिवम गुप्ता निवासी युसुफपुर मोहम्मदा बाद के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से 40 हजार रुपये और तीन डीजल इंजन व पंप बरामद किया गया, जो आरोपियों लोगों के खेतों से चोरी किए थे।








Read Previous

वर्ल्ड स्नेक डे: सांपों से जुड़े भ्रम और गलत मिथकों को जानें !

Read Next

Azamgarh News : आजमगढ़ में मुस्लिम लड़की को हिंदू लड़के से हुआ प्यार, मंदिर में रचाई शादी