the jharokha news

राज्यमंत्री संगीता बलवंत ने छात्रा छात्राओं के बीच टैबलेट व चेक किया वितरण

राज्यमंत्री संगीता बलवंत ने छात्रा छात्राओं के बीच टैबलेट व चेक किया वितरण

रजनीश कुमार मिश्र।गाजीपुर गाजीपुर सदर से लोकप्रिय विधायक व उत्तर प्रदेश में सहकारिता राज्यमंत्री संगीता बलवंत जब से राज्यमंत्री बनी है।तब से और अपने जनपद में जनता के साथ मुखातिब रह रही है।संगीता बलवंत एक ऐसी मंत्री है जो लगातार किसी ना कार्यक्रम में शिरकत कर रही है।और अपने जनता से मिल रही है।इसी कड़ी में एक बार फिर एक स्कूल में छात्र छात्राओं के बीच टैबलेट व चेक वितरण किया।

राजकीय सिटी इंटर कालेज में टेबलेट व चेक किया वितरण

राजकीय सिटी इण्टर कालेज में आयोजित परिषदीय परीक्षा 2020 के जनपदीय मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट व चेक वितरण कार्यक्रम में आज सहकारिता राज्य मंत्री डॉ० संगीता बलवन्त मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी सहकारिता राज्य मंत्री ने मा सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित व दिप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया सहकारिता मंत्री द्वारा जनपद के मेधावी छात्र व छात्राओं को टैबलेट व 21000 रुपय का चेक दिया गया।

सहकारिता मन्त्री ने छात्र और छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहाँ की उत्तर प्रदेश को सजाने व सवारने के लिए छात्राओ व युवाओ को योगी सरकार विशेष रूप से पहल कर रहीं हैं योगी जी की सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध हैं जो हमारे उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी हैं उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए उत्तर प्रदेश की सरकार अभ्युदय योजना के तहत श्रमिकों व गरीबों के बच्चे जो कोचिंग नहीं कर पाते हैं। इस योजना के तहत पर प्रत्येक मण्डल में कोचिंग आयोजित की जा रहीं हैं और इस कोचिंग के तहत बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रहीं हैं।







Read Previous

नहीं रहा फिल्म शोले का दाढ़ी वाला वह ट्रेन ड्राइवर, सदमें में बॉलीवुड

Read Next

Uttr pradesh Vidhansabha Chunav 2022, जानें गाजीपुर की किस विधानसभा सीट पर किस दल का है विधायक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *