
फिल्म शोले का पोस्टर। स्रोत । गुगल से साभार
बॉलीवुड इस समय गहरे सदमें है। अमिताभ बच्चन और धमेंद्र अभिनित फिल्म शोले का दाढ़ी वाला वह ट्रने ड्राइवर नहीं रहा। वर्ष 1973 में आई फिल्म का एक एक किरदार लोगों को याद होगा। इसमें आप ने जिस रेल इंजन के दाढ़ी वाला ट्रेन ड्राइव को देखा था उसका आज निधन हो गया।
बताया जा रहा है कि वह मधुमेह से पीडि़त थे। यह मशहुर हास्य अभिनेता थे मुश्ताक मर्चेंट। बाताया जा रहा है कि मुश्ताक मर्चेंट लंबे समय से मधुमेह से पीड़ित थे। और वह करीब 15 साल पहले अभिनय से दूर थे।
फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कॉमेडियन मुश्ताक मर्चेंट ने होली फैमिली अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 67 वर्ष के थे।
बता दें कि मुश्ताक मर्चेंट ने ‘हाथ की सफाई’, ‘जवानी दीवानी’, ‘सीता और गीता’, ‘सागर’ और शोले सहित कई फिल्मों में अभिनय किया था।