the jharokha news

नहीं रहा फिल्म शोले का दाढ़ी वाला वह ट्रेन ड्राइवर, सदमें में बॉलीवुड

नहीं रहा फिल्म शोले का दाढ़ी वाला वह ट्रेन ड्राइवर, सदमें में बॉलीवुड

फिल्म शोले का पोस्टर। स्रोत । गुगल से साभार


बॉलीवुड इस समय गहरे सदमें है। अमिताभ बच्चन और धमेंद्र अभिनित फिल्म शोले का दाढ़ी वाला वह ट्रने ड्राइवर नहीं रहा। वर्ष 1973 में आई फिल्म का एक एक किरदार लोगों को याद होगा। इसमें आप ने जिस रेल इंजन के दाढ़ी वाला ट्रेन ड्राइव को देखा था उसका आज निधन हो गया।

  दुष्‍कर्म के आरोपों में घिरे मिथुन चक्रवर्ती के बेट महाअक्षय

बताया जा रहा है कि वह मधुमेह से पीडि़त थे। यह मशहुर हास्य अभिनेता थे मुश्ताक मर्चेंट। बाताया जा रहा है कि मुश्ताक मर्चेंट लंबे समय से मधुमेह से पीड़ित थे। और वह करीब 15 साल पहले अभिनय से दूर थे।

  भारती सिंह की मुश्किलें बढ़ी, चार दिसंबर तक नहीं मिलेगी बेल

फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कॉमेडियन मुश्ताक मर्चेंट ने होली फैमिली अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 67 वर्ष के थे।
बता दें कि मुश्ताक मर्चेंट ने ‘हाथ की सफाई’, ‘जवानी दीवानी’, ‘सीता और गीता’, ‘सागर’ और शोले सहित कई फिल्मों में अभिनय किया था।








Read Previous

योगेन्द्र नाथ यादव बने शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष

Read Next

राज्यमंत्री संगीता बलवंत ने छात्रा छात्राओं के बीच टैबलेट व चेक किया वितरण

Leave a Reply

Your email address will not be published.