the jharokha news

Up में श्रमिकों की बल्ले-बल्ले, Cm योगी ने खाते भेजा एक-एक हजार

लखनऊ। Up यूपी में श्रमिकों की बल्ले-बल्ले, क्योंकि Cm योगी आदित्य नाथ ने उनके खाते में एक-एक हजारे रुपये भेजे हैं। जी हां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को उनके भरणपोषण के लिए भरणपोषण भत्ता के रूप में एक-एक हजार रुपये प्रति श्रमिक ऑनलाइन ट्रांसफर किए हैं।

  Ghazipur news: खानपुर थाने क्षेत्र के पटना गांव में पुलिस ने की कुर्की की कार्यवाही

सोमवार को लोकभवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंतत्री ने राशि ट्रांसफर कर दी। भरणपोषण योजना का लाभ उन्हीं श्रमिकों को मिलेगा जो संगठित व असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत मजदूर हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सात कामगारों को एक-एक हजार रुपये के चेक भी दिए। बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश में पंजीकृत कामगारों की संख्या पांच करोड़ 90 लाख आठ हजार 745 है।








Read Previous

Punjab में दल बदल का खेल, bjp में शामिल होने के छह दिन बाद ही फिर congress में लौटे विधायक बलविंदर सिंह लाडी

Read Next

उत्तर प्रदेश चुनाव, जमानियां विधानसभा सीट || Uttar pradesh elections, Zamania assembly seat

Leave a Reply

Your email address will not be published.