देहरादून : यहां 45 करोड़ की लागत से दो सुरंगों का निर्माण किया जाएगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए 45 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि सरंगों निर्माण का शिलान्यास केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 28 सितंबर को कर सकते हैं। यह सुरंग भारतीय सैन्य अकादमी (आईएम) देहरादून में बनाई जानी है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा के मद्देनजर आईएमए में बनने वाले टनल महत्वपूर्ण हैं। गौरतलब है की पासिंग आउट परेड के दौरान लोगों को आवाजाही के समय परेशानी होती थी। इसके अलावा अकादमी में एक स्थान से दूसरे स्थान पर मूवमेंट के दौरान भी मुख्य मार्ग पर लोगों को लम्बा इंतज़ार करना पड़ता था।
कहा जा रहा है कि उत्तराखंड सरकार की पहल पर भारत सरकार ने दो सुरंगों के निर्माण को 45 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। कहा जा रहा है कि 28 सितम्बर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुरंग निर्माण का वर्चुअल उद्घाटन कर सकते हैं। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक सीएम आवास में आईएमए कमांडेंट ले जनरल जेएस नेगी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की।