
फोटो सोशल साइट से साभार
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को पहचानने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, कौंन हैं ओमप्रकाश राजभर वह नहीं जानते। उन्होंने कहा कि जिन्हें दिन-रात का पता ही नहीं उन्हें वे नहीं जानते।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भला हो गृहमंत्री अमित शाह का जिनकी बदौल ओमप्रकाश विधानसभा तक पहुंच एक। अगले साल होने वाले चुनाव में जीत कर दिखाएं तब मानेंगे। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि भाजपा एक नुसाशित पार्टी है। यहां सबको सम्मान मिलता है और सभी की बात सुनी जाती है। इसके साथ ही उन्होंने सपा अध्यक्ष पर भी निशाना साधा।
राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव को ट्वीटर की राजनीति से बाहर निकल कर अपनी पार्टी के लिए कुछ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि तरह से अगर ट्वीटर की राजनीति करते रहे तो राजनीतिक आस्तित्व ही खत्म हो जाएगा।