the jharokha news

दो मुंह चार हाथ वाले बच्‍चे को महिला ने दिया जन्‍म

दो मुंह चार हाथ वाले बच्‍चे को महिला ने दिया जन्‍म

शहजहांपुर : इसके कुदरत का चमत्‍कार कहें यहा अभिशाप । क्‍योंकि एक महिला ने दो मुंह, चार हाथ और दो पैरों वाले बच्‍चे को जन्‍म दिया है। इस बच्‍चे को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है।
कमर से जुड़े हैं दोनो बच्‍च्‍ो

शाहजहांपुर के सत्‍यानंद अस्‍पताल में एक महिला में एक महिला का प्रसव हुआ। बताया जा रहा है कि प्रसव नार्मल था। लेकिन जब महिला ने बच्‍चे को जन्‍म दिया तो लेबर रूम में मौजूद डॉक्‍टर और नर्सें हैरान रह गई। यहां तक कि बच्‍चे को जन्‍म देने वाली मां भी उसे देख कर दंग रह गई। क्‍योंकि कमर से जुड़े बच्‍चे एक नहीं दो थे।

  असली जीत मैड्रिड के नेताओं एटलेटिको को इंगित करने के लिए डर्बी

एक दूसरे से जुड़ा है शरीर का निचला हिस्‍सा

हरदोई जिले की इस महिला जिस बच्‍चे को जन्‍म दिया है वह सामान्‍य बच्‍चों से विल्‍कुल्‍ल भिन्‍न है। क्‍योंकि बच्‍चे का पेट और निचला हिस्‍सा एक दूसरे जुड़ा हुआ है। जबकि, बच्‍चे के दो फेफड़े, दो सिर, चार हाथ और दो पैर हैं। लेकिन ये पैर किसी समान्‍य बच्‍चे की बिरीत पेट के बगल से निकले हुए हैं।

स्‍वस्‍थ हैं जच्‍चा बच्‍चा

शाहजहांपुर के सत्‍यानंद अस्‍पताल के डॉक्‍टरों के मुताबिक जच्‍चा और बच्‍चा दोनो स्‍वस्‍थ हैं। महिला का प्रसव कराने वाले डॉक्‍टरों के मुताबिक बच्‍चा मेच्‍योर बेबी है। बच्‍चे का वजन भी सामान्‍य बच्‍चों की तरह है।

  रेवाड़ी जिले में 68 नए कोरोनावायरस केस

देखने वालों का लगा तांता

दो सिर और चार हाथ वाले बच्‍चे की जन्‍म खबर सुन कर पहले तो जच्‍चा-बच्‍चा वार्ड में दाखिल महिलाओं का बच्‍चे के देखने के लिए तांता लग गया। इसके बाद जैसे ही यह खबर हस्‍पताल से निकल कर बाहर पहुंची वैसे ही लोग इस विचित्र बच्‍चे को देखने के लिए अस्‍पताल की तरफ दौड़ पडे़। हलांकि अस्‍पताल के सुरक्षा कर्मियों ने उन्‍हें अंदर जाने से रोक दिया। क्षेत्र इस बच्‍चे के जन्‍म की चर्चा जोरों पर है।








Read Previous

मैं अपने समाचारों में कभी पुलिस को निशाने पर नहीं रखता

Read Next

सुभासपा जिला अध्‍यक्ष के खिलाफ करीमुद्दीनपुर थाने में भाजपा नेता ने दी शिकायत

Leave a Reply

Your email address will not be published.