the jharokha news

नई मुसिबत में कंगना, हो सकती है गिरफ्तारी

नई मुसिबत में कंगना, हो सकती है गिरफ्तारी

कंगना रणौत फोटो: सोशल साइट्स

फिल्‍म अभिनेत्री कंगना रणौत अब नई मुसिबत में फंसती नजर आ रही है। मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने कंगना के खिलाफ सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में केस दर्ज करने का आदेश दिया है।
बांद्रा की कोर्ट में मुन्‍ना वराली और साहिल अशरफ सैयद ने एक याचिका दायर कर कंगना के ट्वीट को भड़काऊ बताते हुए केस दर्ज करने की मांग की गई थी।

  'तांडव' पर बवाल, कामेडियन राजू श्रीवास्तव ने एक्टर सैफअली खान पर की कड़ी कार्रवाई की बात देंखें पूर वीडियो

याचिका में आरोप लगाया गया है कंगना रणौत अपने ट्वीट से मुंबई फिल्‍म उद्योग में हिंदू-मुस्लिम में झगड़ा कराने की कोशिश करती हैं। कंगना के इस ट्वीट से दोनो समुदायों में नफरत फैल सकती है। इस चाचिका में यह भी कहा गया है कि कंगना बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं।

  अच्छी कमाई कर लेती हैं गैंगस्टर्स के जीवन पर बनी फिल्में

इसी याचिका पर शनिवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनावाई के बाद बांद्रा कोर्ट ने कंगना के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कहा जा रहा है कि यदि याचिकाकर्ता के साक्ष्‍य सही पाए गए तो कंगना की गिरफ्तारी भी हो सकती है।








Read Previous

विशुनपुरा के ग्राम प्रधान पर घोटाले का आरोप, गाजीपुर से आई टीम ने की जांच 

Read Next

दुष्‍कर्म के आरोपों में घिरे मिथुन चक्रवर्ती के बेट महाअक्षय

Leave a Reply

Your email address will not be published.