
लखनऊ : प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की है। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब कंगना रनौत और रविकिशन के बयान से महाराष्ट्र और बॉलीवुड में हंगामा मचा हुआ है।
फिल्म सिटी निर्माण को लेकर की चर्चा
नोएडा में फिल्म सिटी की घोषणा के बाद अभिनेत्री कंगना राणौत, रविकिशन, मनोज तिवारी सहित कई फिल्मी हस्तियां सीएम योगी के एलान की सराहना कर चुके हैं।
बताया जा रहा है कि मंडारकर के इस मुलाकात में मुख्य मंत्री से यूपी में फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर चर्चा भी हुई है। मुलाकात के बाद भंडारकर ने कहा कि नोएडा में फिल्म सिटी बनाने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयास शुरू किया है। इंडस्ट्री में भी इससे काफी खुशी है।
योगी ने की रामचरित मानस भेंट
बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मधुर भंडारकर को श्री राम मंदिर के प्रसाद के तौर पर भगवान श्री राम का सिक्का, रामचरित मानस व तुलसी की माला भेंट कर सम्मानित किया।