the jharokha news

भारती सिंह की मुश्किलें बढ़ी, चार दिसंबर तक नहीं मिलेगी बेल


मुंबई। गांजे के साथ पकड़ी गईं हास्‍य कलाकार भारती सिंह को फिलहाल कोई रहत‍ मिलती नजर नहीं हा आ रही है। क्‍योंकि अदालत ने भारती सिंह और उनके पति को चार दिसंबर तक के लिए न्‍यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उल्‍लेखनीय है कि नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ने 15 घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद भारती सिंह और उनके पति हर्ष को रविवार को गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने भारती के घर छापेमारी कर 86 .5 ग्राम गांजा बराम किया था। पूछताछ में भारती सिंह और उनके पति ने गांजा पीने की बात कबूल की थी।

  The Kerala Story : द केरल स्टोरी पर ममता बनर्जी ने बंगाल में लगाई रोक

वहीं, इस मामले के राजनीति भी तेज हो गई है। महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि ये लोग नशेड़ी हैं , इन्‍हें जेल न भेज कर पुनर्वसन केंद्र भेजा जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि एनसीबी उन लोगों को पकड़ रही है नशा करता है, जबकि एनसीबी को ड्रग तस्करों को पकड़ना चाहिए।

कितने साल तक की हो सकती है कैद

एनबीसी के अधिकारियों के मुताबिक एक हजार ग्राम गांजा रखने पर छह महीने तक की जेल या 10,000 रुपये का जुर्माना या दोनों हो सकता है । 20 किग्रा या इससे अधिक होने पर 20 साल तक की जेल हो सकती है। यदि इससे कम गांजा बरामद होता है तो 10 साल की जेल हो सकती है।

  फिल्मी सितारे नवाजुद्दीन सिद्दीकी नई मुसीबत में पत्नी ने दर्ज कराया के

अब तक ये फिल्‍मी सितारे हो चुके हैं गिरफ्तार

ड्रग्स केस में एनसीबी ने सुशांत राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक तो पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। रिया से पूछताछ के बाद हुए खुलासे के बाद एनसीबी ने सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह जैसी अभिनेत्रियों से भी पूछताछ कर चुकी है। हलांकि कुश्र न मिलने पर इन्‍हें रिहा कर दिया गया था।








Read Previous

विहिप नेता की काट दी चुटिया, अब भागा-भागा फिर रहा है नाई, crime

Read Next

पंजाब मंत्रीमंडल में सिद्धू कर सकते हैं वापसी

Leave a Reply

Your email address will not be published.