the jharokha news

Ghazipur News : सारनाथ एक्सप्रेस पर पथराव करने वाला अजय यादव गिरफ्तार

सारनाथ एक्सप्रेस पर पथराव करने वाला अजय यादव गिरफ्तार

आरपीएफ की ओर से गिरफ्तार किया गया गाजीपुुरमें सारनाथ एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने का मुख्य आरोपी अजय यादव।

Ghazipur । अग्निपथ योजना के विरोध में गत 19 जून को गाजीपुर Ghazipur में सारनाथ एक्सप्रेस पर साथियों संग पथराव करने के मुख्य आरोपी अजय यादव को RPF आरपीएफ ने Ghazipur से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उसके साथ उसका सहयोगी मोहम्मद अशरफ साह भी पकड़ा गया है।

बताया जा रहा है कि 19 जून को सारनाथ एक्सप्रेस पर हुई पत्थरबाजी की इस घटना में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इन्हीं 23 लोगों की जमानत करवाने के लिए मास्टर माइंड और मुख्य आरोपी अजय  यादव और उसके साथ मोहम्मद अशरफ शाह हो जिला न्यायालय जाते समय बुधवार को RPFआरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया।

  भूमाफिया यशपाल की एक करोड़ 18 लाख की सम्पत्ति कुर्क, बागपत पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

आरोप है कि घटना वाले दिन 19 जून को आरोपी अजय यादव ने अपने वॉट्सऐप ग्रुप से लोगों को लाठी-डंडों और हथियारों के साथ गाजीपुर Ghazipur रेलवे स्टेशन पहुंच कर विरोध करने के लिए उकसाया था। बताया जा रहा है आरोपी अजय यादव युवाओं में गुरु जी के नाम से प्रसिद्ध है। और वह विशुनपुरा व भाला गांव के युवाओं को सेना में भर्ती की तैयारी करवाता है।








Read Previous

जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू

Read Next

UP NEWS : स्कूल में बैठ कर शराब पी रहा था हेडमास्टर, वीडियो वायरल हुई तो BSA ने किया सस्पेंड