
गुमशुदा चंद्रिका सिंह
रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर) – मंगलवार. को दो पहर से. बाराचवर गांव थाना करिमुद्दिदिनपु जिला गाजीपुर तहसील मोहम्मदा निवासी सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर चंद्रिका सिंह संदिग्ध परिस्थितयों लापता हो गये हैं। इनके लापता होने के वजह से परिवार के लोग.काफी परेशान हैं । काफी खोजबीन के बावजूद भी इनका. कोई पता अभी नहीं. चल सका है। इनकी उम्र करीब 78 साल के आसपास है। अतः सभी क्षेत्रवासियों व जनपद वासियों से अपील है की ये कही भी दिखाई दे तो निम्न फोन नंबरों 8853737777, 9451660912, 8081023800, .9140714062, 9889688876 नम्बरों पर सूचित करेंं। इनका पता बताने वाले को नगद पुरस्कार भी दिया जायेगा।
चंद्रिका सिंह के परिजनों ने इनके लापता होने की सूचना संबंधित थाना करीमुद्दिनपुर और बरेसर को दी गई है। बताया जा रहा है कि चंद्रिका सिंह अंतिम बार युसूफपुर बाजार में देखा गया है।