
Bilaspur : छत्तीसगढ़ की राजधानी बिलासपुर Bilaspur में एक हैरान कर देने वाला केस सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव के 6 टुकड़े कर उसे पानी की टंकी में छिपा कर रखा रहा। इस जघन्य हत्याकांड का कानोकान किसी को भनक तक नहीं लगी। इस बात पता तब चला जब, नकली नोट छापने के आरोप में पुलिस ने व्यक्ति के घर पर छापामारी की।
तलाशी के दौरान उसके घर से नकली नोट छापने की मशीन तो बरामद हुई ही, पानी की टंकी से उसकी पत्नी के शव के 6 टुकड़े भी बरामद हुए जिसकी दो माह पहले हत्या कर पानी की टंकी छिपा दिया था। आपरोपी की पहचान पवन सिंह ठाकुर के रूप में हुई है। उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास रहने आरोपी पवन सिंह ठाकुर पुलिस की पूछ ताछ में बताया कि उसने करीद दो महीने पहले अपनी पत्नी की हत्या उसके उसके शव के 6 टुकड़े किए और इन टुकड़ों को पालिथीन में पैक कर पानी की टंकी में डाल दिया था। उसने हत्या करने का कारण अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह होना बताया।
इस तरह हुआ हत्या का खुलासा
मिली जानकारी के पुलिस को सूचना मिली थी कि उसलापुर रेलवे स्टेशन के पीछे रहने वाला पवन सिंह नकली भारतीय करंसी का अवैध धंधा करता है। सूचना के आरपर पुलिस की टीम ने पवन को नकली नोटों के साथ धर दबोचा। इसके बाद पुलिस ने जब उसके घर में छापामारी की तो वहां से 200 और 500 के नकली नोटों के बंडल मिले। इसी दौरान तलाशी लेने के लिए पुलिस ने जब पानी टंकी का ढक्कन खोला तो उसमें छह बड़े पैकेट मिले । पुलिस जब इन पैकेटों को बाहर निकाल खोता तो उसमें महिला के शव के छह टुकड़े मिले। पूछताछ में पवन ने कबूला की यह उसकी पत्नी के शव के टुकड़े हैं उसकी उसने करीब दो माह पहले हत्या कर दी थी। फिलहाल आरोपी पवन सिंह पुलिस की गिरफ्त में है।