the jharokha news

​​Agra: संदिग्ध परिस्थितियों में नगर पालिकाध्यक्ष बाह के कार चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Under suspicious circumstances, the car driver of Municipal Corporation Bah committed suicide by hanging

​​Agra: आगरा जनपद के थाना कस्बा बाह क्षेत्र के माथुर वैश्य धर्मशाला में नगर पालिका अध्यक्ष बाह के कार चालक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। जानकारी के अनुसार अबिकास पुत्र रामबरन उम्र करीब 21 वर्ष निवासी गांव मनसुखपुरा थाना बाह नगर पालिका अध्यक्ष बाह की कार चलाकर नौकरी करता था, और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। कार चालक काश बाह की माथुर वैश्य धर्मशाला में निवास कर रहा था। रविवार की देर रात को संदिग्ध परिस्थितियों में कार चालक युवक ने धर्मशाला के कमरे में पंखे पर फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।देर रात को धर्मशाला कर्मचारी अंदर आया तो देखा युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।

  Lucknow News: मुख्तार अंसारी के बेटे के तलाश में UP पुलिस का Punjab में छापा, लुधियाना में छिपे होने की आशंका

युवक को देखकर धर्मशाला कर्मचारी ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल युवक को फंदे से उतारकर सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों में युवक मौत से कोहराम मच गया है। वही पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी लेकर मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।युवक की अचानक हुई मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। प्रथम दृष्टया जांच में युवक फोन पर प्रेम का युवती से बात कर रहा था जिस की डिटेल फोन में मिली है। प्रेम प्रसंग के चलते युवक की मौत की आशंका जताई गई है।एक वर्ष पूर्व में भी मृतक युवक विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश कर चुका था।








Read Previous

Baghpat: शॉर्ट सर्किट से विस्टेज रीसाइक्लिंग फैक्ट्री में आग, कर्मचारियों ने दौड़कर बचाई जान

Read Next

Urfi javed : न ब्रा न कुर्ती, उर्फी जावेद का न्यूड Nude अंदाज सोशल मीडिया पर मचा रहा बवाल