the jharokha news

Balia News : बलिया के बैना गांव में मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

Dead body of youth found in Baina village of Ballia, sensation spread in the area

प्रतिकात्मक फोटो

Balia News : बलिया के वैना गांव में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि यह शव थाना क्षेत्र फेफना के गांव रट्टू चक वैना गांव के खेत में मिला है। सूचना पा कर मौके पर पहुंची थाना फेफना की पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बलिया (Balia) भेज दिया। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का पता पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद चल पाया है, फिलहाल पुलिस मामले की तफतीश कर रही है। मृतक की पहचान रट्टू चक निवासी 30 वर्षीय बनारसी यादव के रूप में हुई है।

  Ghazipur News: बाराचवर निवासी दस हजारीया बदमाश टुन्नू बनवासी गिरफ्तार

यह है मामला

मामले के अनुसार जिले के रट्टू चक (वैना) गांव के पास से गुजर रहे हाइवे के किनारे एक गेहूं के खेत से बुधवार की देर शाम एक युवक का शव मलिला। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान लोगों ने शव की पहचान गांव के ही 30 वर्षीय बनारसी याव के रूप में की। मृतक के घरवालों और अन्य लोगों का कहना था की बनारसी नशे आदी था। लोगों का कहना है कि हो सकता है अत्याधिक नशा करने के वजह से बनारसी की मौत हो गई होगी। मौके पर पहुंचे सीओ सदर अशोक कुमार मिश्र और एसओ फेफना रोहन राकेश सिंह ने घरवालों से पूछताछ की। इस दौरान घरवालों ने बताया कि बनारसी मंगलवार को कहीं गया था। जहां पर नशे की हाल में पड़े होने के बाद किसी व्यक्ति ने रात में घर पहुंचाया था। इसके बाद वह फिर लपता हो गया और उसका शव गेहूं के खेत मिला। पुलिस का कहना है मामले की ताफतीश की जा रही है, फिलहाल मौत के कारणों को पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

  तमंचे के दम पर युवती से दुष्‍कर्म, कानपुर देहात का है मामला

 








Read Previous

UP News : सुलतानपुर Sultanpur में बड़ा हादसा, बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंदा

Read Next

ghazipur news: R.S. Convent school बाराचवर के छात्र-छात्राएं को मिला गोल्ड मेण्डल सहित अन्य पुरस्कार मेडल पाते ही छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे