the jharokha news

Ballia New : बुलेट की टक्कर से अधेड़ की मौत घर में पसरा मातम

Bullet collided with the death of a middle-aged man, mourning spread in the house

प्रतिकात्मक फोटो। स्रोत गुगल से

Ballia : जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुलेट की टक्कर से एक अधेड़ की मौत हो गई। 55 वर्षीय मैनेजर सिंह नवासी चिंतामणि राय के टोला पांडेपुर थाना बैरिया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मैनेजर सिंह को आननफानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार मैनेज सिंह दयाछपरा ढाला से सब्जी खरीद क घर लैट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

  Ghazipur news: करीमुद्दीनपुर पुलिस ने अबैध असलहे के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चिंतामणि राय के टोला पांडेपुर निवासी मैनेजर सिंह सब्जी खरीद कर घर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरानर मछली बाजार के सामने तेज गति से आ रहे एक बुलेट सवार युवक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया रहा है इस दौरान मौका पर आरोपी युवक बुलेट सहित फरार हो गया।








Read Previous

ghazipur news: R.S. Convent school बाराचवर के छात्र-छात्राएं को मिला गोल्ड मेण्डल सहित अन्य पुरस्कार मेडल पाते ही छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे

Read Next

Bilaspur News : पत्नी की हत्या कर शव के किए 6 टुकड़े , पानी की टंकी में दो माह तक छिपा कर रखा, पुलिस ने मारा छापा तो खुला भेद