the jharokha news

Ballia News : रसड़ा में इनोवा की टक्कर से ठेला लेकर जा रहे अधेड़ की मौत, चालक फरार

Azmgarha: The dead said, sir, I am alive! Brother declared dead to grab land

प्रतिकात्मक फोटो। साभार : इंटरनेट

Ballia । बलिया जिले के रसड़ा में तेज रफ्तार इनोवा की टक्कर से ठेला लेकर जा रहे एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी इनोवा चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान सुलुई गांव निवासी राजन गुप्ता के रूप में हुई है। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस राजन के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल Ballia बलिया भेज दिया है। जबिक आरोपी इनोवा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

  बाला सुंदरी मंदिर के चांदी के छत्र और सोने के मुकुट चोरी

बताया जा रहा है कि सुलुई गांव निवासी राजन गुप्ता ठेला लेकर कबाड़ खरीदने जा रहे थे। इसी दौरान रसड़ा-मऊ मार्ग पर मोकलपुर गांव के पास तेज रफ्तार इनोवा ने राजन के ठेले में टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि ठेला दूर जाकर गिरा और राजन गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। इनोवा चालक मौके से फरार हो गया।








Read Previous

Ballia News : बलिया के दुबहड़ में भतीजे ने चाचा का गला रेता

Read Next

ममता बनर्जी के साथ हो गया खेला, बंगले में घुसा चोर रातभर सोता रहा, किसी को भनक तक नहीं लगी