
प्रतिकात्मक फोटो। स्रोत : सोशल साइट
Ballia News बलिया । जिले के थाना कोतवाली रसड़ा क्षेत्र में एक 6 साल के बच्चे के साथ कुकर्म किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बच्चे के पिता ने रसड़ा थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रसड़ा थाने की पुलिस को दी शिकायत में बच्चे पिता ने अपने ही गांव के एक युवक पर आरोप लगाते हुए अताया कि आरोपी उनके बच्चे को बहला फुसला कर अपने साथ बगीचे में गया। जहां उसने बच्चे को बंधक बना कर उसके साथ साथ कुकर्म किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि बच्चे के शोर मचाने पर आरोपी ने उनके बेटे की गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की, लेकिन गांव के लोगों को आते देख आरोपी मौके से फरार हो गया।
इस संबंध में थाना कोतवाली रसड़ा के जांच अधिकारी ने कहा कि मामल पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी की तलाश में छापामारी की जा रही है। उसे जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।