the jharokha news

Basti News: बच्चा चोरी कर बेचने जा रहा था गिरोह, पुलिस ने धर दबोचा

  • आरोपियों के पास से 350000 रुपए बरामद, बच्चा चोर गिरोहों का तार मुंबई के नासिक से जुड़ा हुआ है

Basti : बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के पालरा गांव के रामू जागीर के पांच वर्षीय नाती को बहला-फुसलाकर कुछ लोग चोरी कर के ले जा रहे थे तभी बच्चा रोने लगा। इस दौरान बच्चे के रोने और चिल्लाने की आवाज सुन कर गांव वाले दौड़कर बच्चे के पास पहुंचे तो पता चला कि बच्चे को तीन लोग बच्चे को चोरी कर के बेचने ले जा रहे थे। इस बीच ग्रामीणों ने बच्चे के चोरी होने की सूचना उसके परिजनों को दी और बच्चे को चोरी हाने से बचाया। ग्रामीणों ने बच्चा चोर गिरोह के तीनों अपहरणकर्ता को भी पकड़ लिया और इसकी सूचना थाना नगर ने घटना को लेकर दिखाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीरता और घटना की जांच शुरू कर दी।

  Ghazipur News: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत थानों व चौकियों पर पुलिस कप्तान ने किया लोगों को जागरूक

पुलिस के अनुसार बच्चे के बाबा के तहरीर पर नगर थाने में धारा 363, 370, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी राज बहादुर सिंह निवासी हथिया राम, ललित निषाद ग्राम पाला नंदलाल विश्वकर्मा हथिया दुबे गांव के निवासी हैं। पकड़े गए आरोपियों ने बताया की मुंबई के नासिक जिले के एक आदमी को बच्चा देने की डील हुई थी । इस बच्चे के एवज में उन्हें चार लाख 50 हजार मिलने थे, जिसमें से 250000 अकाउंट में ने भेजा था। फिलहाल पुलिस ने इस गैंग के सरगना सहित इस गैंग में कौन-कौन सम्मिलित है जांच में जुटी हुई है तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।








Read Previous

Ghazipur News: दहेज हत्या के आरोपियों को बरेसर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Read Next

Rss आरएसएस के कार्यालय में बम धमाका, खिड़कियां टूटीं, कांच बिखरे