
प्रतिकात्मक फोटो । स्रोत : सोशल साइट से
बठिंडा Bathinda । नशे ने पंजाब की जवानी और पानी दोनो को खराब कर दिया है। यहां नशे के सेवन से आए युवकों के मरने खबरें आ रही है। इसी बीच पंजाब के Bathinda बठिंडा जिले में हेरोइन का टीका लगने से एक युवक की मौत की खबर है। यह घटना जिले के गांव भूदड़ की बताई जा रही हे।
बताया जा रहा है कि गांव भूदड एक में एक 22 साल का युवक हाथ की नस में हेरोइन का टीका लगा रहा था। इसी दौरन उसकी मौत हो गई है। इस संबंध में थाना बालियांवाली पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना बालियांवाली पुलिस के पास मंजीत कौर निवासी भूंदड़ ने अपनी शिकायत में बताया कि 4 फररवरी को उसका बेटा लवप्रीत सिंह आरोपित सुखप्रीत सिंह के साथ घर से यह कहकर ले गया कि जरूरी काम से जाना है। इसके बाद उसके बेटे लवप्रीत का शव गांव ढड्डे के पास रजवाह के पास से बरामद किया गया। जांच के दौरान मृतक के दाएं हाथ में टीके का निशान बना हुआ था। इसमें जांच के दौरान खुलासा हुआ कि उसकी मौत हेरोइन के टीके से हुई है।