
Bihar News : बिहार के सीवान जिले में जहरीली शराब पीनी से 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 14 से अधिक लोगों की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि इनमें से छह लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। यह हाल शराबबंदी वाले उस बिहार का है जहां सुशासन बाबू नीतिश कुमार का शासन है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
ADG जितेंद्र सिंह का कहना है कि सैनिटाइजर बनाने के लिए कोलकाता से स्प्रिट मंगाई गई थी, और उसी स्प्रिट से आरोपितों ने शराब बाई थी, जिसे पीने से अब तक 7 लोगों की जन चली गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जहरीली शराब के ज्यादातर मामले जिले के लकड़ी नवीगंज OP थाना क्षेत्र के बाला और भोपतपुर गांव में हैं। उल्लेखनीय है कि शराबदबंदी वाले इस बिहर में करीब 41 दिन पहले ही जहरीली शराब पीने से छपरा जिले में 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा था कि जो शराब पीएग वह मरेगा ही। उनके इस बयान पर बिहार में काफी हो हल्ला मचा था।