
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो से ली गई तस्वीर।
Bihar News : बिहार के बेतिया में एक लड़की द्वारा अपने ही कोचिंग टीचर को भगा कर शादी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि उसके माता-पिता उसके पति पर झूठा आरोप लगा रहे हैं। उसने कहा कि वह खुद अपनी टीचर को भगा कर शादी की है। युवती ने यह भी कहा कि यदि उसके ससुराल वालों को एक भी खरोंच आई तो उसके जिम्मेदार उसके माता-पिता होंगे।
बताया जा रहा है कि यह मामला जिले के चनपटिया प्रखंड के सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र का है। युवती का नाम अंजली कुमारी और युवक का नाम चंदन बताया जा रहा है। वीडियो जारी कर अंजली कुमारी ने खुद को बालिग होने और स्वेच्छा से अपने कोचिंग टीचर चंदन से शादी करने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि दोनों 12 दिसंबर को घर से भागे थे। और इस संबंध में लड़की के परिजनों ने 15 दिसंबर को उसके प्रेमी चंदन और परिवार पर बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था।
बताया जा रहा है कि अंजली 12वीं की छात्रा है और वो अपने घर से पांच किमी: दूर चंदन के कोचिंग सेंटर पर पढ़ाई करने जाती थी। यहीं पर दोनों के बीच प्रेम संबंध बने और दोनों ने शादी कर ली।