
प्रतिकात्मक फोटो : स्रोत : सोशल मीडिया
Kerla : Rss आरएसएस के कार्यालय में बम धमका होने की सूचना है। यह घटना केरल Kerla कुन्नूर जिले के पय्यानपुर में हुई है। Kerla केरल के : Rss आरएसएस कार्यालय पर बम फेंकने के जाने की घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। इस घटना के बाद बाद जिले के पय्यान्नूर पुलिस के अनुसार यह वारदात मंगलवार सुबह है। बताया जा रहा है कि हमले में आरएसएस कार्यालय की खिड़कियों के शीशे टूट गए। पुलिस के अनुसार मामाले की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि इस घटना में किसी तरह की कोई जानी नुकसान होने की सूचना नहीं है। हलाकि इस घटना को भाजपा ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। भाजप नेता टॉम वडक्कन ने इस घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए लिखा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और कानून- व्यवस्था की स्थीति बिगड़ गई है। बम फेके जा रहे हैं।