
Breaking News: बच्चे पैदा करो और तीन लाख रुपये इनाम पाओ। यह सुन कर अटपटा तो जरूर लगेगा, लेकिन यह खबर सत्य है। क्योंकि जापान में घटती आबादी को लेकर चिंतित जापान सरकार ने यह घोषणा की है। जापानी धानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि हालात अभी नहीं तो कभी नहीं वाले हालात बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि जापान की आबादी बढ़ाने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूत है। उल्लेखनीय है कि इस जापान की कुल आबादी 12.5 करोड़ है।
जापान की घटती आबादी से चिंतित जापानी सरकार ने पिछले कई वर्षों से अपने नागरिकों को ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए वहां की सरकार उन्हें नकद बोनस तक दे रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जापान के प्रधानमंत्री किशिदा ने जापान की संसद में बताया कि जन्म दर घटने की वजह से देश में समाज की व्यवस्था डगमगा सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक जापान के हेल्थ मिनिस्टर कात्सुनोबू कातो ने प्रधानमंत्री किशिदा से मुलाकात की और सहयोग राशि को 48 हजार रुपये तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। फिलहाल जापान में बच्चा पैदा होने पर दंपति को ढाई लाख से तीन लाख रुपये तक आर्थिक सहायता दी जाएगी।