the jharokha news

भैंसा के शाही ठाठ, रोज 15 लीटर पीता है दूध, खाता है ड्राई फ्रूट

भैंसे के शाही ठाठ, रोज 15 लीटर पीता है दूध, खाता है ड्राई फ्रूट

रोकतक के पशु मेले में आया भैंसा राका।

हरियाणा। भैंसे के शाही ठाठ के बारे जान कर हर किसी को इससे इर्ष्या होने लगेगी। इस भैंसे डाइट के बारे में जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे। इस भैंसे को जो खुराक दी जाती है वह अच्छे-अच्छे पहलवानों को भी नसीब नहीं होती है। आप को बता दें कि यह खुशनसीब भैंसा हरियाणा के गांव डोभ का रहने वाला है और इसके मालिक हैं रविंद्र कुमार। रविंद्र कुमार के मुताबिक वह अपने भैंसे को रोजान 15 लीटर दूध, ड्राई फ्रूट और अन्य खुराक देने के साथ ही रोजाना चार किमी. सैर करवाते हैं।

  पीड़ित ने न्याय के लिए के थाने में लिखित शिकायत की

रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने मुर्रा नस्ल का भैंसा पाल रखा है। उन्होंने बताया कि जिस भैंसे को उन्होंने पाल रखा है उसका नाम उन्होंने राका रखा है। उन्होंने बताया कि इसी साल दिसंबर में चार साल का हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पशु मेले में राका ने कई प्रतियोगिताएं जीती है। रविंद्र के मुताबिक राका की मां रामो 24 लीटर से अधिक दूध देती थी। रविंद्र ने बताया कि उन्हें अपने भैंसे से बहुत लगाव है। वह इसे बेचना नहीं चाहते।








Read Previous

चलती ट्रेन में नमाज; पूर्व सैनिक ने रास्ता मांगा तो रोका, मंत्रोच्चार करने पर पीटा

Read Next

चाचा ने भतीजे की आंखें फोड़ी, मन नहीं भरा तो हाथ और पैरों के नाखून भी उखाड़े, फिर गला दबाकर कर दी हत्या