the jharokha news

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के नहीं थम रहे आंसू

Hindi NewsEntertainmentBollywood

धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की मां स्नेह लता दीक्षित की 91 साल की उम्र में निधन हो गया। इस बात की जानकारी माधुरी दीक्षित के परिवार के करीबी रिक्कू राकेश नाथ ने दी। वहीं माधुरी दीक्षित के पति डा. श्री राम नेने ने भी ये दुखद समाचार शेयर किया है।

  'ड्रीम गर्ल' ने साझा की खास तस्वीर, 42 हुए Hema Malini और धर्मेंद्र की शादी को, लोग दे रहे हैं बधाइयां

माधुरी दीक्षित ने कहा कि उन्होंने अपनी आई यानी मां से बहुत कुछ सीखा है। माधुरी दीक्षित ने कहा कि उनके करियर के शुरुआती दिनों में उनकी मां ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया था। मां हमेशा उनके साथ रहती थी। माधुरी कई बार कह चुकी हैं कि सेलीब्रेटी होने के बावजूद एक आम जिंदगी जीने में उनकी मां लता दीक्षित का बहुत बड़ा हाथ है।








Read Previous

वह ब्राह्मण राजवंश, जिन्होंने चीन पर भी किया था शासन, कांपते थे हूण और यवन

Read Next

चाकू मुड़ गया तो आरी से काटी बाप की गर्दन, सूटकेस में भरकर शव घर के पिछवाड़े फेंका