the jharokha news

‘ड्रीम गर्ल’ ने साझा की खास तस्वीर, 42 हुए Hema Malini और धर्मेंद्र की शादी को, लोग दे रहे हैं बधाइयां

'Dream Girl' shared a special picture, people are congratulating Hema Malini and Dharmendra's marriage at 42

मुम्बइया फिल्मों के धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी ‘ड्रीम गर्ल’ (Hema Malini) की शादी को आज 42 वीं वेडिंग एनिवर्सरी है। इस खास मौके पर हेमा मालिनी ने बेहद खास अंदाज में धर्मेंद्र को शादी की सालगिरह की बधाई दी है। हेमा ने अपने सोशल अकाउंट पर अपने पति संग धर्मेंद्र संग एक अनदेखी तस्वीर शेयर कर इस खास मौके को सेलिब्रेट किया है। उल्लेखनीय है कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी 1970 से 80 के दशक बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक जोडियों में शुमार की जाती है। इस कपल को सिनेमा के रुपहले पर्दे पर जितना प्यार मिला, उससे कहीं ज्यादा वास्तवी जीवन में भी लोगों ने पसंद किया। यह कपल आज भी फैंस के दिलों पर राज करता है।

  समाचार मैं लिखता हूं, दिक्कतें परिवार को उठानी पड़ी हैं।

Hema Malini

हेमा मालिने अपने पती धर्में के साथ वाली तस्वीर अपने ट्वीटर हैंडल पर शेकर करते हुए कैप्शन में लिखा है- हमारी शादी की सालगिरह पर आज मैं ईश्वर को उनकी सभी सालों की खुशी, हमारे बच्चों, नाती-पोतों-पोतियों और शुभचिंतकों के लिए धन्यवाद देती हूं। हेमा के प्रशंसक उन्हें कमेंट कर धन्यवाद दे रहे हैं। बता दें कि हीमैन धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी 1979 में हुई थी, इस शादी से दोनों के दो बेटियां, ईशा और आहना देओल हैं। हलांकि धर्मेंद्र चार बच्चों के पिता हैं। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से दो बेटे सनी और बॉबी देओर हैं। धर्मेंद्र की शादी फ‍िल्‍मों में आने से पहले वर्ष 1957 में प्रकाश कौर से हो चुकी थी। धर्मेंद्र मूल रूप से पंजाब के लुधियना जिले के साहने वाल के रहने वाले हैं और उनके पिता एक स्कूल टीचर थे।








Read Previous

Ghazipur News: बालविवाह रोकथाम हेतु निकाली गई जागरूकता रैली

Read Next

Ghazipur News: पतालगंगा सब्जी मंडी में हुए लुट का पुलिस ने किया खुलासा