
Election 2023: रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर) मोहम्मदाबाद नगरपालिका व बहादुरगंज नगरपालिका सपा ने अपना परचम बरकरार रखा.है । मोहम्मदाबाद नगरपालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रईस अंसारी ने भाजपा के उम्मीदवार दीपक गुप्ता हराकर इस सीट पर कब्जा जमाया तो वही बहादुरगंज सीट से सपा के ही प्रत्याशी रेयाज अंसारी ने जीत हांसिल की इन दोनों सीटों के जीत का श्रेय मुहम्मदाबाद विधायक मन्नू अंसारी का है । मन्नू अंसारी ने सपा प्रत्याशियों को जीतकर अंसारी परिवार का मान बचाया है । वहीं मुहम्मदाबाद व बहादुरगंज मतदाताओं ने कहा की रईस अंसारी इमानदार व्यक्ति है । वो मुहम्मदाबाद के विकास को और आगे बढ़ायेंगे ।
बतादें की प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मुख्तार अंसारी के घर मोहम्मदाबाद में भाजपा प्रत्याशी संदीप गुप्ता के पक्ष में जनसभा को भी संबोधित किया था । लेकिन इनकी जनसभा भी सपा प्रत्याशी रईस अंसारी को जीतने से नहीं रोक पाई । मुहम्मदाबाद नगरपालिका वोटर भाजपा प्रत्याशी को नकारते हुए सपा.प्रत्याशी रईश अंसारी को छोटी सरकार के रूप में चुन लिया ।
समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रईश अंसारी को 9822 वोट मिले तो वहीं. भाजपा प्रत्याशी संदीप गुप्ता को मात्र 7310 वोट ही मिल पाये । जनता ने भाजपा के संदीप गुप्ता को खारिज करते.हुए इमानदार प्रत्याशी रईश अंसारी को मुहम्मदाबाद नगरपालिका अध्यक्ष पद पर बैठा दिया ।
सपा के झोली में विधानसभा सीट के साथ नगरपालिका भी
समाजवादी पार्टी ने भाजपा के झोली से मुहम्मदाबाद विधानसभा सीट के साथ साथ नगरपालिका की सीट भी छिन लिया। अब ये दोनों सीट सपा के झोली में है ।