the jharokha news

पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत, कई राउंड फायरिंग के बाद गोली लगने से चार बदमाश घायल

Face-to-face clash between police and miscreants, after firing several rounds, four miscreants injured due to bullets

मोठ/पूंछ झांसी।  झांसी जिले की पुलिस द्वारा चलाया जा रहा लगातार अभियान के तहत रात्रि में जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस का बदमाशों से आमना सामना हो गया जिसमें पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर फायरिंग हुई फायरिंग के दौरान गोली लगने से चार बदमाश घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया चारों बदमाश शातिर अपराधी बताए जा रहे हैं।

ज्ञात हो कि झांसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देशन में जिले के अंदर बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत देर रात्रि जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान के दौरान मोठ पुलिस बमरौली मोड़ के पास चेकिंग कर रही थी इसी दौरान जंगल की ओर से जाने वाले मार्ग से दो बाईकों पर चार सवार संदिग्ध युवक नजर आए। शक होने पर उन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया पुलिस को देख बाइक सवार भागने लगे इस दौरान पुलिस ने बाइक सवारों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी जिस में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए जबकि दो बदमाश भागने में सफल रहे घायल बदमाशों के पास से तलाशी के दौरान 315 बोर के दो तमंचे चार जिंदा कारतूस 6 खोखा कारतूस बरामद हुए दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने पूछताछ में अपना नाम सोनू निवासी ग्यारई थाना पूंछ ,प्रद्युम्न निवासी बडेरा थाना पंडोखर जिला दतिया बताया गया ।

  जमीनी विवाद व अन्य मामलों में 6 का चालान

इधर थाना पूछ पुलिस भी हाईवे के पास ग्राम अमरोख के करीब चेकिंग कर रही थी इसी दौरान अमरोख जाने वाले मार्ग पर बाइक सवार युवक नजर आए पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस ने अपना बचाव करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की जिस में गोली लगने से यहां भी दो बदमाश घायल हो गए पुलिस ने तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से 315 बोर के दो तमंचे तीन जिंदा कारतूस 3 खोखा कारतूस बरामद किए पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अंकुश निवासी करगुआ जी थाना नवाबाद और अवधेश निवासी गांधीनगर थाना मऊरानीपुर बताया।

  गोवध का आरोपी तमन्चे के साथ गिरफ्तार

बदमाशों के बारे में एसएसपी ने बताया कि सभी बदमाशों ने विगत दिवस थाना मोठ क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था एवं एक व्यापारी के साथ लूट की थी बदमाशों के पास से लूट की गई रकम भी बरामद हुई सभी घायल बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं इनका लंबा अपराधिक इतिहास है इसमें प्रदुमन के विरुद्ध उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में लगभग 25 से 30 गंभीर धाराओं में अपराध पंजीकृत हैं। अभियुक्त सोनू के विरुद्ध लगभग एक दर्जन गंभीर धाराओं में अपराध पंजीकृत हैं अन्य सभी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।








Read Previous

Ghazipur News: बरेसर पुलिस ने गांजा के साथ तस्कर को.पकड़ा

Read Next

Kushinagr, कुशीनगर जहां बुद्ध ने दिया था अंतिम उपदेश