the jharokha news

Kanpur News : पिता ने डेटा केबल से बेटी का गला घोटा, प्रेम संबंधों का था शक

Father strangled daughter with data cable, suspected of love affair

प्रतिकात्मक फोटो

Kanpur : यहां एक पिता ने अपनी ही बेटी की मोबाइल फोन के डेटा केबल कर गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। बेटी का गुनाह बस इतना था कि उसका किसी के साथ अफेयर था। बस इसी शक में हैवान बने पिता ने पहले बेटी को जमकर पीटा फिर उसकी गला घोट कर हत्या कर दी। यह लोमहषर्क घटना कानपुर Kanpur जिले के रावतपुर थाना क्षेत्र के राधापुर इलाके की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि लड़की के चीखने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने लड़की को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी पिता को हिरासत में ले कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

  Ghazipur: पतालगंगा सब्जी मंडी में बदमाशों ने व्यपारी को मारी गोली

यह है मामला

इस संबंध में रावतपुर थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि राधापुरम निवासी श्याम बहादुर ने प्रेम संबंधों के शक में अपनी 16 वर्षीय बेटी अर्चना की पीट-पीट कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि बेटी के प्रेम संबंधों को लेकर श्याम बहादुर का अपनी पत्नी से भी झगड़ा होता रहता था। बताया जा रहा है कि श्याम बहादुर कुछ दिन पहले पत्नी संगीता को मायके छोड़ आया था। सोमवार दोपहर श्याम नशे की हालत में घर पहुंचा और बेटी को फोन पर किसी से बात करता देखा। इस पर उसे इतना गुस्सा आया कि उसे जमकर पीटने लगा। इसके बाद उसने मोबाइल के डेटा केबिल से गला घोंटकर बेटी को मार डाला।








Read Previous

Ghazipur News : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का छलावा, बाराचवर के लोगों को मिल रही प्राथमिक सेवा

Read Next

Navratri 2023 : पढ़ाई में मन नहीं लगता तो नवरात्र में इस मंत्र का करें जाप, मां सरस्वती विराजेंगी मस्तिष्क में