the jharokha news

Firozabad: एक मेडिकल कॉलेज ऑफ इंस्टिट्यूट ने किया सैकड़ों छात्र-छात्राओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़

Firozabad: A Medical College of Institute played with the lives of hundreds of students

Firozabad: मामला फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद मुस्तफाबाद रोड इंदु कॉलेज का है इंदु कॉलेज मेडिकल ऑफ इंस्टिट्यूट में बच्चों को एलोपैथिक पद्धति से शिक्षा दिलाने के नाम पर उनका एडमिशन किया गया तथा जब परीक्षा का समय आया तो उनको आयुर्वेद परीक्षा संबंधित प्रश्न पत्र दिया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए परीक्षा का बहिष्कार किया उनका आरोप है कि जब हमसे एलोपैथिक पद्धति से शिक्षा दिलाने की बात हुई थी तो हम आयुर्वेदिक पद्धति से शिक्षा क्यों लें क्योंकि आयुर्वेदिक डॉक्टरों की वैकेंसी नहीं निकलती है लिहाजा हमारे साथ इंदु कॉलेज ऑफ मेडिकल इंस्टीट्यूट ने धोखाधड़ी की है गार्जियंस का कहना है कि हमारे साथ इस मेडिकल इंस्टिट्यूट ने धोखाधड़ी की है

  आफ्त में फसें सपाई, पहले खाई लाठी अब हुआ मुकदमा दर्ज

लिहाजा इसके ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए यह मेडिकल इंस्टीट्यूट के नाम पर सब के साथ धोखाधड़ी करते क्यों के यहां पर वह सुविधा मुहैया नहीं है जो कि एक मेडिकल इंस्टिट्यूट में होनी चाहिए साथ ही साथ उनका यह भी कहना था कि यहां पर सैकड़ों बच्चों के भविष्य के साथ इन लोगों ने खिलवाड़ किया है यहां पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं का समय बर्बाद करने का भी आरोप मेडिकल इंस्टिट्यूट पर लगाया गार्जियंस का कहना है कि जब हमने इस पूरे संदर्भ में इंदु मेडिकल ऑफ इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने हम को धमकाया और गार्ड से पिटवा कर बाहर फेंक की भी बात कही यहां पर मेडिकल कॉलेज ऑफ इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर की दबंगई का भी एक मामला सामने आता है आखिर इतने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ तथा धोखाधड़ी करने के बावजूद भी इंदु कॉलेज ऑफ मेडिकल इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर आखिर अपनी गलती का एहसास क्यों नहीं कर रहे किसकी सह में आकर वह इस प्रकार की बदसलूकी छात्रों के परिजनों के साथ कर रहे हैं








Read Previous

Ghazipur: पतालगंगा सब्जी मंडी में बदमाशों ने व्यपारी को मारी गोली

Read Next

Ghazipur: एक बार फिर बजा मुख्तार के करोड़ों की जमीन पर डुगडुगी