
फोटो : सोशल साइट से
लखनऊ । एक दिन पहले यानी रविवार को श्री रामचरितमानस की प्रतियां जलाने के आरोप में पुलिस ने पांच आरोपितयों दबोच लिया है, जबिक स्वामी प्रसाद मौर्य सहित 10 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमान को लेकर विवादित और भड़काऊ बयान दिया था। इसके बाद रविवार को लखनऊ के वृंदावन क्षेत्र में श्री रामचरितमानस की प्रतियां जलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता सतनाम सिंह लवी ने पीजीआई कोतवाली में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने स्वामी प्रसाद मौय सहित दस लोगों के खिलाफ माहौल बिगाड़ने और धार्मिक भावनाएं भड़काने की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें की स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान के गत दिनों रविवार को अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने वृंदावन में रोष प्रदर्शन कर श्री रामचरितमानस की प्रतियां जलाई और इसकी वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी।