
पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू। स्रोत : सोशल मीडिया से
लुधियाना । पंजाब में कांग्रेस सरकार में फूड एवं सिविल सप्लाई मंत्री रहे भारत भूषण आशू की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू पर टेंडर घोटाले का आरोप लगा है। हलांकि उन्होंने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए गिरफ्तारी से बचने के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। इस याचिका पर कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई।
हाई कोर्ट लगाई याचिका में भारत भूषण आशू ने मांग की थी कि उन्हें उनकी गिरफ्तारी से पहले एक सप्ताह का नोटिस दिया जाए। लेकिन कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 18 जुलाई निर्धारित कर दी है। बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू पर पंजाब का फूड एवं सिविल सप्लाई मंत्री रहते हुए 2 हजार करोड़ रुपये के टेंडर घोटाले का आरोप लगा है, जिसकी जांच विजिलेंस ब्यूरो कर रहा है।