
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो से ली गई युवती की तस्वीर
गाजियाबाद । Ghaziabad में बीच सड़क पर गाड़ी कर युवती को फ्लाइंग किस देना महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि Ghaziabad में एलिवेटेड रोड एक युवती ने गाड़ी खड़ी करवाई और उसके आगे डांस करके रील शूट कराई। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई गालियाबाद Ghaziabad की पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाकर उसे 17 हजार रुपये का चालान थमा दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में दिख रहा है कि एलिवेटेड रोड पर एक लाल रंग की कार खड़ी है। इस कार के आगे एक युवती रोड पर खड़ी है। यह युवती ‘कभी शरमाएगी, कभी घबराएगी, कभी तो आएगी’ गाने पर रील्स बना रही है। इस दौरान वह डांस करते करते फ्लाइंग किस भी कर रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस मामले का संज्ञान लेते हुए Ghaziabad गाजियाबाद की ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करके जानकारी दी कि गाड़ी मालिक का 17 हजार रुपये का चालान काटा गया है। पुलिस ने आगे बताया कि यह कार हरवंश नगर के रहने वाले महेंद्र सिंह के नाम पर पंजकृत है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।