the jharokha news

Ghazipur New : मोहम्मदाबाद कोर्ट में पेश 21 साल पुराने मामले में पेश हुए अफजाल अंसारी 

Ghazipur New : Afzal Ansari appeared in the 21 year old case before the Mohammadabad court

Ghazipur New : Afzal Ansari appeared in the 21 year old case before the Mohammadabad court

Ghazipur New : बाहुबली मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी सोमवार को CJM की कोर्ट में पेश हुए। सांसद अफजाल अंसारी की पेशी मोहम्मदा की तहसील परिसल में 2001 में हुए रोर्ष प्रदर्शन और तोड़फोड़ के करीब 21 साल पुराने मामले में हुई। इस मामले में सोमवार को CJM की कोर्ट में दो गवाहों की गवाही और जीरह हुई। इस केस की अगली सुनवाई अब 31 अक्टूबर को होनी है।

  ghazipur, बाराचवर को चाहिए जवाब! पंचायत चुनाव के 65 साल, गांव में खेल स्टेडियम तक नहीं

कोर्ट में पेशी पर पहुंचे सांसद अफजाल अंसरी ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और वह कानून में विश्वास रखते हैं। बताया जा रहा है कि यह मामला करीब 21 साल पूराना है। मामले के अनुसार वर्ष 2001 में नौ अगस्त को सामाजवादी पार्टी प्रदेश बंद के आह़वन पर गाजीपुर में सपा नेताओं ने रोष प्रदर्शन किया था। उस समय अफजाल अंसारी समाजवादी पार्टी से मोहम्मदाबाद के विधायक थे। आरोप है कि अफजाल अपने समर्थकों के साथ मोहम्मदाबाद तहसील पहुंचे और एसडीएम के कार्यालय में नारेबाजी की। इस अफजाल के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी।








Read Previous

Pakista News : खून के आंसू रो रहा पाकिस्तान, शव दफनाने की भी नहीं मिल रही जगह, जाने क्या है पूरा मामला

Read Next

Ludhiana News : आलू गोभी की सब्जी न बनाने पर बेटे ने मां को छत से फेंका, मौत